IANS News

फिलिस्तीनी हमलावरों की गोलीबारी में घायल इजरायली महिला के नवजात की मौत

जेरूसलम, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| इजरायल अधिकृत वेस्ट बैंक में गोलीबारी की घटना में घायल एक महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई है। महिला को गोली लगने के बाद बच्चे का समय पूर्व ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया था। इजरायली सुरक्षा सेवा शिन बेत ने बताया कि सात माह की गर्भवती शिरा इश-रान इजरायल अधिकृत वेस्ट बेंक के ओफरा के एक बस अड्डे पर खड़ी थीं। उसी दौरान कार में सवाल फिलीस्तीनी हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिससे महिला घायल हो गई और समय पूर्व ही बच्चे का जन्म हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, घायल शिरा ने शराए जादेक मेडिकल सेंटर में ऑपरेशन के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया।

शिन बेत ने बुधवार रात एक बयान में कहा कि संदिग्ध जो हमले के बाद फरार हो गए थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शोक संतप्त परिवार के साथ संवेदना जताई है।

नेतन्याहू ने जेरूसलम में विदेशी मीडिया और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा दिल, हमारा दिल शिरा के साथ हैं..चार दिन के उस बच्चे की मौत के लिए जिसका नाम भी नहीं रखा गया था।”

 

=>
=>
loading...