Top NewsUttar Pradesh

मुसलमान, दलित के बाद अब चेतन चौहान ने हनुमान को बताया खिलाड़ी, दिया ये तर्क

नई दिल्ली। हनुमान जी को लेकर बयानबाजियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दलित, मुसलमान, जाट और कायस्थ से होते हुए अब भगवान हनुमान जी की एक और पहचान का का पता लगा लिया है। अब हाल में जो बयान सामने आया है, उसके मुताबिक हनुमान जी खिलाड़ी थे। दरअलस, योगी सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा कि हनुमान जी खिलाड़ी थे। चौहान ने इसके साथ यह भी कहा कि भगवान की कोई जाति नहीं होती।

चेतन चौहान ने कहा, “हनुमान जी कुश्ती लड़ते थे, खिलाड़ी भी थे, जितने भी पहलवान लोग हैं उनकी पूजा करते हैं। मैं उनको वही मानता हूं, हमारे इष्ट हैं। भगवान की कोई जाति नहीं होती। मैं उनको जाति में नहीं बांटना चाहता। चेतन दो बार अमरोहा से सांसद भी रह चुके हैं। इन दिनों ने उत्तर प्रदेश सरकार में खेल, युवा कल्याण मंत्री हैं।

हाल ही में उत्‍तर प्रदेश सरकार में धर्मार्थ कार्य मंत्री चौधरी लक्ष्‍मी नारायण ने भगवान हुनमान को जाट बताया था। इसके पीछे उनका तर्क था कि अगर जाट समुदाय किसी को भी मुसीबत से घिरा हुआ देखता है तो वह बिना मुसला और व्‍यक्ति को जाने उसकी मदद के लिए कूद जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH