InternationalLifestyle

इस देश ने दी फीमेल वायग्रा की बिक्री को मंज़ूरी, महिलाएं दवा से बढ़ा सकेंगी कामोत्तेजना

नई दिल्ली। मिस्र ऐसा पहला अरब देश बन गया है जिसने महिलाओं में कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवा के उत्पादन और बिक्री को मंजूरी दे दी है। फीमेल वायग्रा कही जाने वाली इस दवा को केमिकल भाषा में फ्लिबानसेरिन कहते है। मिस्र की एक स्थानीय कंपनी इस दवा का उत्पादन कर रही है।

आपको बता दें कि इस दवा के इस्तेमाल को इसलिए अनुमति मिली क्यूंकि मिस्र में तलाक की दर में काफी इज़ाफ़ा हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार दंपतियों के बीच यौन समस्याएं तलाक़ की बड़ी वजह हैं।

फ्लिबानसेरिन के निर्माता का कहना है कि देश में हर दस में तीन महिलाओं में कामोत्तेजना कम होने की परेशानी है।

रिपोर्ट-प्रार्थना श्रीवास्तव

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH