Sports

रणजी ट्रॉफी : केरल को मिली सत्र की पहली जीत

रणजी ट्रॉफी, केरलranji kerala

 

  रणजी ट्रॉफी, केरल
ranji kerala

कटक| केरल ने रणजी ट्रॉफी के आठवें दौर के ग्रुप-सी के मैच में शुक्रवार को त्रिपुरा को सात विकेट से मात देते हुए इस सत्र में पहली जीत दर्ज की है। केरल को जीतने के लिए चौथी पारी में 183 रनों की जरुरत थी। मैच के चौथे एवं अंतिम दिन उसने तीन विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

केरल की जीत के हीरो मोहम्मद अजहरुद्दीन रहे, जिन्होंने 125 गेंदों पर15 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली। शुक्रवार को तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 117 रनों से आगे खेलने उतरी केरल को अजहरुद्दीन और भाविन ठक्कर (47) ने आगे बढ़ाया और स्कोर 151 तक पहुंचाया।

शतक से एक रन दूर अजहरुद्दीन गुरिंदर सिंह का शिकार हो कर पवेलियन लौटे। तीन रन बाद ठक्कर भी आउट हो गए। जलज सक्सेना (5) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 163 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

सलमान नजीर (नाबाद 15) और सचीन बेबी (नाबाद 9) ने केरल को जीत दिलाई। त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 213 रन बनाए थे, जवाब में केरल 193 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद केरल ने त्रिपुरा को दूसरी पारी में 163 रनों पर ढेर कर दिया था।

=>
=>
loading...