Sports

नस्लभेदी टिप्पणी: आईसीसी ने सरफराज पर की कड़ी कार्यवाई, लगाया इतने मैच का बैन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद पर आईसीसी ने रंगभेदी टिप्पणी के मामले में चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है। आईसीसी ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरफराज एक शैक्षिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि सरफराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान मेजबान टीम के एक खिलाड़ी एंडिले फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी की थी। उनकी ये बातें स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गईं। इस कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।

आईसीसी ने सरफराज पर लगाए गए चार मैचों के प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा, “सरफराज को अपने द्वारा किए गए अपराध से संबंधित मुद्दों की समझ और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेना होगा।”

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि रंगभेद की टिप्पणी पर सरफराज के माफीनामे को ध्यान में रखते हुए उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया। इस प्रकार के मामलों में आईसीसी सहनशीलता नहीं रखेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH