Top NewsUttar Pradesh

यूपी के कुशीनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया। विमान ने गोरखपुर वायुसेना अड्डे से नियमित उड़ान भरी थी। पायलट समय पर विमान से कूद गया और वह सुरक्षित बताया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक, जगुआर विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयरबेस से टूट गया, जिसके बाद ये क्रैश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। यह विमान भारतीय वायुसेना में काफी समय से शामिल रहा है। यह हादसा वायुसेना के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है क्योंकि युद्ध की स्थिति में जगुआर विमान खास भूमिका निभा सकता है। इस विमान को अपग्रेड किया जा रहा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH