ऑटोमोबाइल्स

महज 10 हजार रुपए देकर अपने नाम करिए KTM की सबसे महंगी Bike, जल्दी करें ऑफर सीमित समय तक

सस्ती और परफॉरमेंस बाइक्स बनाने के लिए मशहूर केटीएम KTM जल्द ही  Duke 790 को लॉन्च करने जा रही है। खबरों की माने तो केटीएम ड्यूक 790 को.सी.डी रूट के ज़रिये भारत में बेचा जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसे मात्र 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। भारत में इस बाइक की कीमत 8.5 लाख रुपए होगी, जिसे कंपनी मार्च में लॉन्च करेगी।आपको बता दें, केटीएम की यह बाइक अब तक की सबसे महंगी बाइक है। Duke 790 को आस्ट्रिया से इंपोर्ट किया जाएगा और पुणे के बजाज चाकन प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इस बाइक में 799 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 103.5 बीएचपी की पावर और 86 एनएम का टॉर्क देगा। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। Duke 790 में एडवांस्ड राइडर फैसिलिटी जैसे मोटरसाइकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-स्लिप रेगुलेशन और कॉर्निंग एबीएस जैसे फीचर मिलेंगे।केटीएम ड्यूक 790 में फ्रंट डिस्क 300 mm और रियर डिस्क 240 mm होंगे। इसमें फ्रंट ब्रेक 4 पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कैलिपर और रियर ब्रेक सिंगल पिस्टम फ्लोटिंग कैलिपर होगा।  बाइक की सीट हाइट 825 mm है वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 186 mm और फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। तो जल्द बुक करिये Duke 790, कही आपके हाथ से ये मौका न चला जाये।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava