NationalTop Newsमुख्य समाचार

मोदी ने दिखाया छप्पन इंच का सीना, जम्मू-कश्मीर का बड़ा अलगावादी नेता हुआ गिरफ्तार

पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों पर सरकार की कड़ी कार्यवाहियों के बीच शुक्रवार रात जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को पुलिस हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि यासीन मालिक के अलावा अभी किसी और के हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं की गयी है। अनुच्छेद 35-A पर कार्रवाई होनी है ऐसे में पुलिस को आशंका है कि अलगाववादी पुलवामा हमले के बाद से देशभर में उपजे हालात के मद्देनजर कश्मीर के माहौल को खराब कर सकते हैं। जिसके एहतियातन यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच घाटी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस यासीन को कोठीबाग थाने ले गई।

पुलवामा हमले के बाद सरकार ने अलगाववादी नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए घाटी के 22 हुर्रियत नेताओं और 160 राजनीतिज्ञों से सुरक्षा वापस ले ली है। इन अलगाववादी नेताओं में एसएएस गिलानी, अगा सैयद मौसवी, मौलवी अब्बास अंसारी, यासीन मलिक, सलीम गिलानी, शाहिद उल इस्लाम, जफर अकबर भट, नईम अहमद खान, फारुख अहमद किचलू, मसरूर अब्बास अंसारी, अगा सैयद अब्दुल हुसैन, अब्दुल गनी शाह, मोहम्मद मुसादिक भट और मुख्तार अहमद वजा शामिल थे। आपको बता दें कि इनकी सुरक्षा में सौ से ज्यादा गाड़ियों के अलावा 1000 पुलिसकर्मी तैनात थे।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava