InternationalNationalOther News

क्या नहीं रहे PAK पीएम इमरान खान, फोटोज़ हुई Viral

पुलवामा हमले के बाद भारत के लोग बहुत ही गुस्से में हैं। खासकर ये गुस्सा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए है। वैसे तो सोशल मीडिया पर इमरान की खिंचाई पिछले कई दिनों से हो रही है लेकिन बीते रात सोशल मीडिया पर इसरान के मौत की खबर वायरल हो गई। फेसबुक पेज पर लोगों ने लिखा इस्लामाबाद बम ब्लास्ट में इमरान खान की मौत।इमरान खान इसके पूरी खलबली सी मच गई। जब इस खबर की सच्चाई का पता लगाया तो मालूम पड़ा कि इमरान की यह तस्वीर 2013 की है। वो भी एक रैली के दौरान मंच पर गिरने की वजह से।इससे पता चलता है कि फेसबुक पर इसरान की वायरल हुई इमरान की ये तस्वीर झूठी है। बता दें कि इस खबर में ऐसी कोई सच्चाई नहीं है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava