EntertainmentNational

Quick Response Team के ज़रिये अमिताभ बच्चन ने दिखलाई Mumbai Police की ताकत, देखें Video

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने देश और मुंबई शहर के लोगों को मुंबई पुलिस की ताकतवर टीम ‘क्विक रिस्पॉन्स टीम’ (Quick Response Team) से एक वीडियो इंट्रोड्यूस करवाया है। 26/11 हमले के बाद मुंबई पुलिस में फ़ोर्स वन नामक टीम को तैयार की गयी थी जिसमे जवानों को ख़ास कमांडो ट्रेनिंग दी गई थी ताकि किसी भी आतंकी हमले की स्थिति से मुंबई पुलिस अपने दम पर ही लड़ सके। उसी कड़ी में आगे बढ़ाते हुए मुंबई पुलिस ने अब क्विक रिस्पॉन्स टीम (Quick Response Team) तैयार की है।जारी की गयी इस वीडियो में मुंबई पुलिस के स्पेशल फोर्स की कई ऐसी टेक्निकली ताकत है, जिससे कुछ ही मिनटों में दर्जनों दुश्मनों को धराशाही किया जा सकता है। यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत बनाई गई इस शॉर्ट वीडियो में अमिताभ बच्चन ‘क्विक रिस्पॉन्स टीम’ के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों को बनाने वाले अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने डायरेक्ट किया है। वीडियो में फोर्स की फुर्ती और दुश्मनों को धूल चटाने वाले हथियारों को भी दिखलाया गया है।

इस वीडियो को अली अब्बास जफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन बोलते हैं, ‘ये है मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम। आपको बता दें देश और विदेश के महत्वपूर्ण कमांडो फोर्स के इन्हे ट्रैन किया गया है साथ ही और विश्व के अत्याधुनिक हथियार भी इन इलीट कमांडोज को मुहैया कराए गए हैं। मुंबई और मुंबई वासियों को सुरक्षित रखने और ऐसी किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरी तरह तैयार हैं। मुंबई पुलिस आपकी पुलिस, मेरी पुलिस।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava