NationalTop Newsमुख्य समाचार

इधर सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2, उधर गुजरात के कच्छ में PAK का ड्रोन ध्वस्त, एजेंसियां मुस्तैद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बालाकोट में सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर जमकर बमबारी की। बताया जा रहा कि वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।जहां भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान में पल रहे जैश के 13 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, वहीं भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तान की सीमा सटे गुजरात के कच्छ इलाके में एक और कामयाबी मिली है। भारतीय सुरक्षा बलों ने सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।

सूत्रों की माने तो वायुसेना ने कुल 21 मिनट तक इस ऑपरेशन को चलाया। इस दौरान 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम पीओके में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, इससे पहले सुबह ही पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट किया और रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिरे हैं। रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि यह कथित घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava