NationalTop News

एयरस्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, राहुल गांधी का हुआ ये हाल

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता में कमी आई है।

एक ऑपिनियन पोल के अनुसार, 7 मार्च को साक्षात्कार किए गए 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे केंद्र सरकार के काम से बहुत संतुष्ट है। 1 जनवरी को यही संख्या 36 प्रतिशत थी। वहीं 7 मार्च को नेट अप्रूवल रेटिंग में जबरदस्त उछाल आया है और यह वर्ष की शुरुआत के 32 प्रतिशत के मुकाबले लगभग दोगुना होकर 62 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

सीवोटर के चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख ने ट्रेंड के बारे में बताया कि एक और सात जनवरी के बीच दो महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। पहला केंद्रीय बजट और दूसरा पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर हवाई हमले की घटना।

उन्होंने कहा, “बजट के बाद हमने देखा कि नेट अप्रूवल रेटिंग में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। इसलिए इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि बजट से राजग के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। पुलवामा हमले के बाद ट्रेंड में निर्णायक बढ़ोतरी और बालाकोट हवाई हमले के बाद इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH