NationalTop News

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे BSF से बर्खास्त जवान तेज बहादुर

नई दिल्ली। भारतीय सेना के जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले सेना से बखास्त जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। तेज बहादुर ने कहा कि वह सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

तेज बहादुर ने कहा कि बीएसएफ में घटिया खाना मिलने को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। ऐसे में वह पीएम के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकेंगे। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुद्दे पर प्रचार करेंगे।

मीडिया से बात करते हुए तेज बहादुर ने कहा कि मैं पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहा हूं। वाराणसी में कई लोगों मेरे संपर्क में है। उन्होंने बनारस की वोटर लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा लिया है। वह जल्द ही अपनी टीम के साथ बनारस के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि तेज बहादुर ने बीएसएफ में मिल रहे खाने को घटिया बताते हुए वीडियोज बनाए थे। सोशल मीडिया पर आने के बाद वे सभी वीडियोज वायरल हो गए थे। हालांकि बाद में सेना ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH