Sports

20 साल से कोमा में हैं पिता, मां चला रहीं घर, अब क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा रहा ये खिलाड़ी

नई दिल्ली। पूरे भारत पर इस समय आईपीएल फीवर छाया हुआ है। अभी आईपीएल की शुरुआत ही है लेकिन हमें कई रोमांचकारी मैच देखने को मिले हैं। फिलहाल आज हम आईपीएल की बात न करके ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने तमाम पारिवारिक दुश्वारियों को पीछे छोड़ते हुए ऊंचा मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं विदर्भ के स्टार ऑलराउंडर आदित्य सरवटे की।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस क्रिकेटर के पिता बीमारी के चलते लगभग 20 सालों कोमा में हैं लेकिन इसके बाद भी आदित्य ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। इस खिलाड़ी ने मैदान पर जी तोड़ मेहनत की जिसका फल भी उसे मिला। पिछले दिनों सौराष्ट्र के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर टीम को दूसरी बार रणजी चैंपियन बना दिया। इस मैच में आदित्य ने कुल 11 विकेट झटके।

हैरानी की बात ये है कि उन्होंने दोनों पारियों में चेतेश्वर पुजारा को आउट कर दिया। फाइनल में लाजवाब प्रदर्शन के लिए आदित्य सरवटे को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। आपको बता दें, आदित्य सरवटे की मां बैंक में काम करती है। तो पिता 20 सालों से कोमा में हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH