NationalTop Newsमुख्य समाचार

Loksabha Chunav 2019 : BJP ने जारी किया अपना चुनावी ‘संकल्प’, जाने क्या खास है इस मैनिफेस्टो में

लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान से तीन दिन पहले बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी कर चुनावी देव खेलने की कोशिश की है। इस संकल्प पत्र में देश के हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की गयी है।भारतीय जनता पार्टी ने ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है, जिसकी टैग लाइन ‘संकल्पित भारत सशक्त भारत’ दिया है। भाजपा ने चनाव को मद्देनज़र रकते हुए संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा और महिला सशक्तीकरण पर खास जोर दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैनफेस्टो को तैयार करने कल लिए देशभर में करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जनता के सुझाव लिए गए थे। छह करोड़ लोगों की भागीदारी से पार्टी ने यह संकल्प पत्र तैयार किया है।

संकल्प पत्र की बड़ी बातें:
किसान
-देश के सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिया जाएगा
-2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे
-5 साल तक शून्य ब्याज पर एक लाख का कृषि ऋण
-60 साल की आयु के बाद किसानों को पेंशन सुविधा
-2022 तक सभी कृषि सिंचाई परियोजनाएं पूरी होगी
राष्ट्रीय मुद्दे
-जम्मू कश्मीर से 370 और 35(ए) हटाया जाएगा
-सौहार्दपूर्ण वातावरण में राम मंदिर निर्माण का प्रयास
-आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी
-एक देश-एक चुनाव पर आम राय बनाएंगे
-नागरिकता विधेयक(सिटिजनशिप बिल) लागू करेंगे
-तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाएंगे
व्यवसाय-व्यापार
-छोटे दुकानदारों को भी 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन
-व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन करेंगे
-लघु, सूक्ष्म उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाएंगे
शिक्षा
-75 मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे
-इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ाएंगे
रेल और सड़क
-2022 तक सभी रेल ट्रैक का विद्युतीकरण(इलेक्ट्रिफिकेशन)
-सारी छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन(ब्रॉड गेज) में बदलेंगे
-नेशनल हाइवे को दुगुना करेंगे
स्वास्थ्य
-1400 लोगों पर एक डॉक्टर का अनुपात सुनिश्चित करेंगे
-हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर टेली-मेडिसिन सुविधा मुहैया कराएंगे

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava