NationalTop Newsमुख्य समाचार

AAP के आरोपों पर भड़के गौतम गंभीर, बोले-“आतिशी सबूत दें तो छोड़ दूंगा राजनीति, वरना तैयार रहें…”

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव की ओर भाड़ रहा है। दो चरणों के चुनाव बाद 23 मई चुनाव के नतीजे पूरे देश के सामने आ जाएंगे। ऐसे में सभी पार्टियां अंतिम दो पड़ावों के लिए एड़ी-छोटी का ज़ोर लगाए हुए है। चुनाव प्रचार के लिए कोई भी पार्टी कमी नहीं छोड़ रही है।11 अप्रैल से शुरू हुए लोकतंत्र के महापर्व में राजनेताओं के बीच विवादित बयानों से लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखा गया है। अपनी सीट बचाने के लिए नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों में भी माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव के छठे चरण में दिल्ली में मतदान होना है। दिल्ली कपड़ा पहले ही गर्म था रही बची कसर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने कर दी।

राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाली पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी बृहस्पतिवार को अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं। इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए और आप को चैलेंज करते पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘यदि उन्हें कोई प्रमाण मिलता है, तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा और यदि उन्हें 23 तारीख तक एक प्रमाण मिलता है तो मैं उस विशेष दिन को इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल को सबूत नहीं मिला तो क्या वह चुनौती स्वीकार करते हैं कि वह 23 तारीख को हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे?’

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava