NationalTop Newsमुख्य समाचार

गौतम गंभीर ने आतिशी, केजरीवाल और सिसोदिया को भेजा मानहानि का नोटिस, तू-तड़ाक की भाषा में AAP और BJP में चली ट्विटर वॉर

आप कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर अभद्र पर्चे बटंवाने का आरोप लगाया जिसके खिलाफ पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आतिशी के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर गौतम ने कहा कि,अ’रविंद केजरीवाल आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं। गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर चुनाव जीतने के लिए गिरी हुई हरकत करने का आरोप लगाता हुए कहा है कि, ‘अगर उनके पास सबूत हैं तो लेकर आएं, मेरा इस्तीफा वो लिखेंगे और सबके सामने मैं उस पर साइन करूंगा।’

नोटिस भेजने के बाद से ही बीजेपी और आप के नेताओं के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गयी है जिसमे दोनों एक दूसरे को तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करके जवाब दे रहे हैं। गौता मगंभीरत के नोटिस का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, ”गौतम गंभीर चोरी और सीनाजोरी? इस घिनौनी हरकत के लिए तुम्हें माफी मांगनी चाहिए थी। और मानहानि की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? मानहानि हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्जाम सीएम पर लगाने की?’

मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ”बेशर्मी की बात तुम तो ना ही करो। तुम लोगों की आदत है थूक के चाटने की। पहले भी बहुत बार किया है तुमने। और ये जो तूने वोट के लिए घटिया हरकत की है उसकी भारी क़ीमत चुकाएगा। इस बार नहीं बचोगे तुम। इस बार माफी हीं मिलेगी।”

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava