Uncategorized

नहीं रहा इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने वाला सुपरकॉप, 91 साल की आयु में निधन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी आर लक्ष्मीनारायणन का रविवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।

लक्ष्मीनारायण 1951 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मदुरै में एक सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था और फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बने थे। लक्ष्मीनारायणन ने स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, चरण सिंह, मोरारजी देसाई सहित कई प्रधानमंत्रियों के अधीन काम किया था। उन्होंने 1977 में दिवंगत इंदिरा गांधी को भी भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

बताया जाता है कि इमर्जेंसी के बाद इंदिरा गांधी उन्हें सीबीआई का डायरेक्टर बनाना चाहती थीं, लेकिन तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन उन्हें वापस तमिलनाडु लाना चाहते थे। उन्होंने लक्ष्मीनारायणन को तमिलनाडु का डीजीपी बनाया। इसके बाद लक्ष्मीनारायणन 1985 में तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक पद से ही रिटायर हुए। लक्ष्मीनारायणन को एक उदार एवं कर्तव्यपरायण पुलिस अधिकारी के रूप में याद किया जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH