NationalTop News

पुणे: भारी बारिश में सोते हुए लोगों पर गिरी सोसायटी की दीवार, 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

मुंबई। शनिवार को पुणे के कोंदवा में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि दीवार के नीचे अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

खबरों के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लोग सो रहे थे। 60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार बगल में झुग्गियों पर गिर गई जिसमें सोए कई लोग दब गए। दमकल विभाग के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में पुणे के जिलाधिकारी ने कहा कि ‘भारी बारिश के कारण दीवार गिरी। इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है। 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है। मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं। पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH