NationalSports

महबूबा मुफ़्ती ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह, जानकर आप अपना माथा पीट लेंगे

नई दिल्ली| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मानना है कि नारंगी जर्सी के कारण भारत का आईसीसी विश्व कप-2019 में विजयी क्रम समाप्त हुआ है।

भारत ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मैच में अवे जर्सी के नियम के तहत नारंगी जर्सी पहनी थी। इस मैच में भारत को 31 रनों से हार मिली थी और इस विश्व कप में भारत की पहली हार है।

मुफ्ती ने ट्वीट किया, “आप चाहे मुझे अंधविश्वासी कह लीजिए लेकिन मैं कहूंगी कि जर्सी के कारण ही भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय क्रम खत्म हुआ है।” इंग्लैंड के लिए यह हर हाल में जीत हासिल करने वाला मैच था क्योंकि इस मैच में हार उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर देती।

सात मैचों में भारत के 11 अंक हैं और वो 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है। अभी दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलने हैं और इन दो में से उसे एक में जीत चाहिए ही चाहिए तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH