NationalTop News

लालू यादव को रांची हाई कोर्ट ने दी जमानत, पासपोर्ट करना होगा सरेंडर

नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिए बड़ी राहत लेकर आया। रांची हाईकोर्ट ने जेल की सजा काट रहे लालू को जमानत दे दी है।

देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाकर लालू की तरफ से जमानत याचिका दायर की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी।

साथ ही कोर्ट ने लालू को पासपोर्ट जमा कराने का भी आदेश दिया है। 5 जुलाई को लालू की तरफ दायर की गई जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 12 जुलाई की अगली तारीख तय कर दी थी।

शुक्रवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने लालू को जमानत दे दी। आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले मामलें में काफी समय से जेल बंद हैं। जेल में कई बार उनकी तबियत भी खराब हो चुकी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique