NationalUttarakhand

आचार्य बालकृष्ण की हालत में सुधार, आज किया जा सकता है डिस्चार्ज

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें पास के भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों के उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत एम्स रेफर कर दिया। हालांकि अब उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर तक उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है। आचार्य बालकृष्ण का हाल जानने के लिए तमाम लोग एम्स पहुंच रहे हैं।

बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया था कि एक शख्स ने बालकृष्ण को पेड़ा खाने को दिया था। उसके खाने से उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई, जिसके चलते वह बेहोश हो गए थे। साथ उन्होंने मेडिकल बुलेटिन का हवाला देते हुए यह भी बताया है कि अब बालकृष्ण की हालत बिल्कुल सामान्य है।

बता दें कि बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने पर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगी कि बालकृष्ण को दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन अब ये साफ़ हो गया है कि उन्होंने किसी का दिया हुआ पेड़ा खाया था जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH