NationalTop News

अनंत सिंह पहुँचे पटना, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पटना- बिहार में बहती हुई गंगा नदी और उसी नदी के किनारे पर बसे तमाम बाहुबली। अपने-अपने वक्त पर वहाँ बसने वाले बाहुबलियों ने अपने ही अंदाज़ में लोगो पर ज़ुल्म-ओ-सितम ढ़ाए है। किसी ने अपने दुश्मनों को तेजाब से जलाकर मार डाला तो किसी ने गंगा नदी तैरकर घने जंगलों में अपने दुश्मनों को ठिकाने लगा डाला। बिहार के एक ऐसे ही बाहुबली का नाम आजकल सबकी ज़ुबान पर है और वह नाम है मोकामा के दबंग बाहुबली विधायक अनंत सिंह का। कानूनी किताबों में तो यह विधायक एक अपराधी है पर मोकामा की जनता में इनकी छवि एक रॉबिनहुड की है जो गरीबों का मसीहा है। जिसके छेत्र में उसकी दरियादिली और दबंगई दोनों के ही किस्से खासा मशहूर है। अनंत सिंह के जलवे की बात की जाए तो यह एक ज़माने में बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के इतने करीबी थे कि नितिश कुमार को बड़े और इन्हें छोटे सरकार कहा जाता था। एक जनसभा में तो इन्होनें हद तब कर दी जब इन्होनें नितिश कुमार को चाँदी के सिक्को में तौला था।
लेकिन मौजूदा हालात यह है कि अनंत सिंह की किस्मत पर काले बादल मंडराने लगे है। उनके घर से बरामद हुई एके-47, ज़िंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड ने उन्हें और उनके राजनैतिक करियर दोनों को खतरे में डाल दिया है। फरार होने के बाद उन्होनें दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया और अब उन्हें साकेत कोर्ट ने दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है। दरअसल, बिहार पुलिस ने सोमवार के बजाय रविवार को ही अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया। भारी सुरक्षा के बीच विधायक को लेकर बिहार पुलिस पटना पहुंची । उन्‍हें गो एयर की फ्लाइट से पटना लाया गया। उन्‍हें पटना एयरपोर्ट से सीधे बाढ़ ले जाया गया, जिसके चलते पटना से बाढ़ तक सुरक्षा टाइट कर दी गई है। खास बात कि सुरक्षा को नज़र में रखते हुए पुलिस ने अनंत सिंह को पटना एयरपोर्ट के मुख्‍य दरवाजे के बजाय दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला। अब पुलिस को बस कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है इसके बाद अदालत अपना जो भी फैसला सुनाएगी पुलिस तो वह मान्य होगा। मगर इसी बीच अनंत सिंह की पत्नी ने अपने दिए हुए एक बयान से पुलिसीया कार्वायी पर सवालिया निशान लगा दिया है। दरअसल अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने अपने बयान में कहा है कि पटना पुलिस की तीन जिप्‍सीयों ने सुबह में ही उनके घर को घेर लिया था, उन्‍हें न घर से निकलने दिया गया और न ही बाहर से किसी को अंदर आने दिया गया। आगे उन्होनें बताया कि उन्हें पता चला था कि विधायक जी की तबीयत खराब है और वह उन्हें देखना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उनको घर से बाहर नहीं निकलने दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH