NationalTop News

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई, जेड प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिलने वाली एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है। उन्हें अब जेड प्लस सुरक्षा डी जाएगी। गृह मंत्रालय के अनुसार, सभी एजेंसियों से इनपुट्स लेकर नियमित मूल्यांकन करने के बाद मनमोहन सिंह को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वर्तमान सुरक्षा समीक्षा समय-समय पर और पेशेवर तरीके से की जाने वाली प्रक्रिया है जो पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए पेशेवर मूल्यांकन पर आधारित है। मनमोहन सिंह को दी गई जेड प्लस सुरक्षा बनी रहेगी।”

एसपीजी सुरक्षा अब देश में सिर्फ 4 लोगों के ही पास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह सुरक्षा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी को मिल रही है। आम तौर पर खतरे की आशंका या सुरक्षा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री के परिवार को भी एसपीजी सुरक्षा देने का प्रावधान है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH