City NewsTop NewsUttar Pradesh

यूपी: बेरहम ठंड ने लोगों को तड़पाया, कानपुर में शून्य पर पहुंचा पारा, गई 18 की जान

लखनऊ। पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। हालत ये है कि लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो गया है। बीती रात कानपुर का तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया। अकेले कानपुर में ठंड से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर किसान हैं। ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक आदि के मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। वहीँ, पूरे यूपी में मंगलवार को 57 लोगों ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते प्रदेश में पहली जनवरी से बादलों का डेरा पड़ना शुरू हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी अंचलों में बारिश हो सकती है। 2 व 3 जनवरी को लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इस बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।

अभी फिलहाल सुबह कोहरा रहेगा और दिन चढ़ने पर यह साफ होता जाएगा लेकिन गलन बरकार रहेगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा की रफ्तार भी कम हो गई है। नमी भी बढ़ रही है। इसलिए, कोहरा अभी और बढ़ने की संभावना बन रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH