NationalTop News

‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ में भोलेनाथ के लिए सीट रिजर्व करने पर ओवैसी ने उठाए सवाल, किया ये ट्वीट

वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी से जिस काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया उसमें एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित रखी गई है, लेकिन इस पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर एक ट्वीट किया है।


इस ट्वीट के साथ ओवैसी ने संविधान की प्रस्तावना को शेयर किया है। आपको बता दें कि संविधान की प्रस्तावना में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक समान व्यवहार करने के बारे में लिखा गया है।

ओवैसी ने जो ट्वीट किया है उसमें शेयर की गई फोटो में काशी महाकाल एक्सप्रेस की एक सीट पर भगवान शिव की मूर्ति लगाई गई है और बर्थ में भगवान शिव की पूजा भी की जा रही है। ट्वीट में लिखा है कि कोच संख्या बी5 की सीट संख्या 64 भगवान के लिए खाली की गई है। इस ट्रेन केा प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। रेलवे ने आईआरसीटीसी संचालित तीसरी सेवा शुरू की है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH