InternationalNational

भारत दौरे से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- इंडिया ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया लेकिन..

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत हमें अच्छे से ट्रीट नहीं करता। ट्रंप ने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे।

भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है लेकिन उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

इस दौरे को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि ट्रंप के भारत आने से दोनों देशों के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते पर करार हो सकते हैं, लेकिन ट्रंप ने अपने दौरे से ठीक पहले इस तरह की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH