NationalTop News

क्या फिर फांसी से बच जाएंगे निर्भया के दोषी, वकील एपी सिंह ने चली ये चाल

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप व हत्या मामले के चारों दोषियों को 3 मार्च को फांसी होनी थी लेकिन इसके पहले उनके वकील ने उन्हें बचाने के लिए नया दांव चल दिया। पवन कुमार ने फांसी से तीन दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की और मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की। तीन अन्य दोषियों के साथ पवन कुमार के खिलाफ 3 मार्च के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है।

पवन कुमार के वकील एपी सिंह ने कहा कि अपराध के समय वह किशोर था और मौत की सजा उसे नहीं दी जानी चाहिए। सिंह ने निचली अदालत द्वारा जारी डेथ वारंट के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की।

पवन कुमार एक मात्र दोषी है, जिसे अभी सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल करना है। इसमें एक क्यूरेटिव याचिका और राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करना शामिल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH