NationalTop News

दिल्ली हिंसा: 130 एफआईआर दर्ज, 600 हिरासत में, अब तक 42 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक अलग-अलग थानों में 130 एफआईआर दर्ज की है जबकि 600 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दिल्ली हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई है। दिल्ली हिंसा में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, “28 एफआईआर सिर्फ उन मामलों में दर्ज की गईं, जिनमें अवैध हथियार रखने और चलाने की बात सामने आई है, जबकि अब तक हुई पड़ताल में सामने आए सबूतों के आधार पर करीब 600 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।” प्रवक्ता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है।

एसआईटी की दो टीम करेगी जांच

दिल्ली हिंसा की जांच एसआईटी करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अतर्गत दो एसआईटी का गठन किया जा चुका है। इनमें से एक एसआईटी की एक टीम के कमान डीसीपी जॉय टिर्की की मिली है, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व डीसीपी राजेश देव करने वाले हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH