HealthTop Newsमुख्य समाचार

इन पांच बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा कोरोना वायरस

चीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस देश भर में तेज़ी से बढ़ता जा रहा है । चीन के बाद इस वायरस ने ईरान, हांगकांग, जापान, इटली समेत दर्जनों देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।  कोरोना वायरस भारत में भी फैलता जा रहा है । इसके दो नए मामले सोमवार को भारत में सामने आए है, एक दिल्ली, तो दूसरा तेलंगाना में ।

इस खतरनाक वायरस से अब तक करीब 3000 लोगों की जान जा चुकी है और 90 हजार के आसपास लोग संक्रमित हैं।

अब बात करते है इससे बचा कैसे जाएं, आइए जानते हैं इस भयानक बीमारी से कैसे बचे :

1 –     दिन में कई बार नियमित तौर पर साबुन और पानी से हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं। बैक्टीरिया मारने वाला अच्छा सेनेटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं । ऐसा करने से हाथों पर रहने वाले वायरस से छुटकारा मिल जाएगा ।

2 –      अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट का फासला बनाए रखने की कोशिश करें । खासतौर से उस व्यक्ति से जिसे खांसी या जुकाम हो।

3 –     जब कोई व्यक्ति खांसता है या छींकता है, तो हवा में वायरस फैल जाते हैं। अगर आप ज्यादा करीब रहेंगे तो सांस के रास्ते ये वायरस आपके शरीर में जा सकता है।

4 –    अक्सर हम अपनी नाक, मुंह और आंखों को बार-बार छूते रहते हैं। ऐसा न करें।

5 –    ऐसा करने से अगर आप डॉक्टर से मिल लेंगे तो बीमारी की शुरुआत में ही आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे और इसकी पकड़ बन जाएगी ।

=>
=>
loading...