Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

लखनऊ में महिला डॉक्टर को ही हो गया कोरोना, पहला मामला सामने आया

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 61 हो गई है। कनाडा से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।

CAA,NRC और NPR क्या है, बहुत आसान तरीके से समझें

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये महिला बाहर से लखनऊ आई थी, महिला की केजीएमयू के बीएसएल थ्री लैब में जांच की गई, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महिला के साथ उनके पति भी आए थे, लेकिन जांच में सिर्फ महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला पेशे से डॉक्टर हैं और लखनऊ की मूल निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से वो कनाडा में रह रही थी।

वहीं बिहार के पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में कोरोना वायरस के दो-दो संदिग्ध भर्ती हुए हैं। पीएमसीएच में भर्ती संदिग्ध औरंगाबाद और समस्तीपुर का है। आप को बता दें कि कोरोना वायरस के संदिग्धों को 14 दिन तक अलग रखने के लिए आईटीबीपी ने चार और सेंटर बना दिए हैं। आईटीबीपी ने बीटीसी, किमिन, शिवगंगई और कारेरा में सेंटर बने है। बीटीसी में 580 संदिग्धों, किमिन में 210 संदिग्धों, शिवगंगई में 300 संदिग्धों और कारेरा में 180 संदिग्धों को रखने की व्यवस्था की गई है।

=>
=>
loading...