NationalTop News

कोरोना के खतरे के बीच आज 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पीएम मोदी आज रात आठ बजे एक बार फिर जनता से मुखातिब होंगे।

इससे पहले 19 मार्च को पीएम ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। पीएम मोदी ने लिखा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।

बता दें कि भारत में अभी कोरोना वायरस के 471 मामले सामने आए हैं। भारत में अभी यह महामारी सिर्फ दूसरे चरण तक पहुंची है। हमारी यह कोशिश है कि यह तीसरे चरण यानि कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन (जहां पता ही नहीं चलता कि वायरस किसकी वजह से किसी शख्‍स में आया) तक नहीं पहुंच है। भारत पूरी ताकत के साथ कोरोना वायरस के साथ जंग लड़ रहा है और WHO इसकी तारीफ कर रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH