NationalTop Newsमुख्य समाचार

कोरोना से जंग के बीच आज पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे, इस दौरान कोरोना वायरस पर कुछ अहम जानकारियां साझा करेंगे।

पूरा यूपी 27 मार्च तक लॉकडाउन, एयर, बस, मेट्रो, रेल सेवा बंद

इसपर उन्होंने लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा। इससे पहले 19 मार्च को पीएम ने देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है, वहीं अबतक वायरस से 10 मौत हो गई हैं। इसको देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत देश के कुल 30 राज्यों ने टोटल लॉकडाउन कर दिया है।

=>
=>
loading...