InternationalTop Newsमुख्य समाचार

इनकी भविष्यवाणी होती है सही, अब कहा दुनिया से खत्म होने वाला है कोरोना

नोबेल पुरस्कार विजेता माइकेल लेविट ने कोरोना के संक्रमण पर ये कहा है कि कोरोना वायरस का दुनिया में सबसे बुरा दौर पहले ही खत्म हो चुका है। कोरोना वायरस से जितना बुरा होना था, वो हो चुका है।

लेविट ने चीन में कोरोना से 3250 मौतों और 80,000 मामलों का अनुमान लगाया था, जो अभी तक सटीक निकला है। मंगलवार तक चीन में 3277 मौतें और 81171 मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना वायरस से उबरने को लेकर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है।

कोरोना की वजह से देश में हुई 16वीं मौत, 635 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

वहीं फरवरी में लेविट ने लिखा था कि हर दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे ये साबित होता है कि अगले सप्ताह में कोरोना वायरस से होने वाली मौत की दर घटने लगेगी। लेविट पूरी दुनिया में भी चीन की तरह हालात में सुधार होने का अनुमान लगा रहे हैं।

=>
=>
loading...