Top NewsUncategorizedUttar Pradeshमुख्य समाचार

लॉकडाउन में यूपी : 18,570 वैन से हो रही राशन सप्लाई, घर-घर पहुंचाया जा रहा दूध

लखनऊ के ACS गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अब तक 42 केस मिले हैं, जिसमें 11 लोग स्वस्थ्य होकर जा चुके हैं।

” 08 लैब कोरोना जांच में काम कर रही हैं। जिसमें18,570 वैन राशन सप्लाई कर रही हैं। हम डिलीवरी व्यवस्था मजबूत कर रहे हैं।” अवस्थी ने आगे कहा।

इस बीच राज्य के विधायक भी हमारी बहुत मदद कर रहे हैं। 1 लाख फूड पैकेट आज तैयार किए गए हैं। आगरा में 5200 पैकेट बनाए गए हैं । गरीबों तक भोजन पहुंचाया जाएगा। अवनीश अवस्थी ने आगे कहा।

यूपी में लॉक डाउन को देखते हुए हो रहे मुख्य काम –

  • 11 लाख दूध के पैकेट सप्लाई किए गए
  • 8 हजार गाड़ियों से दूध बांटा गया
  • 15 लाख लीटर दूध बंटवाया गया
  • घर-घर दूध की सप्लाई हो रही है
  • पैदल चलने वालों को भोजन मिलेगा
  • जनपद के बॉर्डर पर भोजन मिलेगा- अवस्थी
  • धारा 188 में 2800 केस दर्ज – अवस्थी
  • लॉकडाउन के उल्लंघन में केस दर्ज
  • 69 हजार गाड़ियों के चालान हुए

 

=>
=>
loading...