RegionalTop Newsमुख्य समाचार

दिल्ली : स्कूलों को बनाया गया शेल्टर होम, मिलेगा तीन टाइम खाना

फोटो - ANI

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने स्कूलों को  बेघर लोगों और मजदूरों के लिए अस्थायी तौर पर शेल्टर होम बना दिया है। स्कूलों के कमरों में सिर्फ 5-5 लोगों के रहने दिया जा रहा है।

इन अस्थायी घरों के हर कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है। इन शेल्टर होम में आने वाले लोगों को तीनों टाइम खाना दिया जाएगा। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में बड़े स्तर पर खाना भी तैयार किया जा रहा है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वालों को अगले महीने के लिए 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशन मिलेगा। इसी को देखते हुए लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अप्रैल महीने के लिए राशन अभी से बंटवाना शुरू कर दिया है।

लॉकडाउन: सैकड़ों किमी दूर था घर, पैदल ही निकल पड़ा मजदूर, चलते चलते रास्ते में हो गई मौत

=>
=>
loading...