Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी : चारे की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी, 900 का भूसा 1500 रुपए कुंतल में बिक रहा

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहान रोड पहुंचे हैं। मोहान रोड पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही वो टोल प्लाजा पर भी पहुंचे।

सीएम योगी ने कहा है कि बाहर से आए लोगों का हेल्थ चेकअप हो, सबको 14 दिन क्वरंटाइन करें। बीमार लोगों को भर्ती करवाया जाएगा।

दिल्ली : स्कूलों को बनाया गया शेल्टर होम, मिलेगा तीन टाइम खाना

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के ठाकुरगंज में गाय-भैसों के चारे (राशन) की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। आटा, दाल, चावल के बाद गाय-भैंसो के राशन में मुनाफाखोर कर रहे हैं, दुकानदारों की धन उगाही से हजारों गाय-भैसों की भूख से हालत नाजुक हैं, वहीं भूख से कई गायों की मौत भी हो चुकी है।

यूपी में 900 रूपए कुंतल बिकने वाला भूसा पहुंचा 1500 के पार पहुंच गया है। चूनी व चोकर की बोरियां पर भी दुकानदार 300 रूपए ज्यादा वसूली कर रहे हैं।

=>
=>
loading...