NationalTop News

हरदोई: नियम तोड़कर आइसोलेशन सेंटर से बाहर घूम रहे जमाती, नहीं मान रहे किसी की बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए जमाती के पूरे अस्पताल परिसर में घूमने का मामला सामने आया है।

अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड में 10 जमाती और क्वारंटीन सेंटर में 10 जमाती मौजूद हैं जो अस्पताल परिसर में बड़े आराम से घूमते फिरते नजर आ रहे हैं।  आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड बॉय के मना करने के बावजूद भी यह लोग मानने को तैयार नहीं है।

जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इन्हें नियमों का उल्लंघन ना करने और वार्ड के अंदर रहने की ही चेतावनी दी है।  हरदोई अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटीन सेंटर में उन 20 लोगों को रखा गया है जो तबलीगी जमात के मरकज में शामिल लोगो के साथ मेरठ और गाजियाबाद की जमातो में शामिल थे।

इनमे एक तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल जमाती भी है। हालांकि इनमें से एक का ही करोना पॉजटिव आया था लेकिन बाकी 10 लोगों में कोरोना जैसे सिमटम को देखते हुए इन्हें आइसोलेट वार्ड में रखा गया है और इनके एक सप्ताह बाद दोबारा सैंपल भी भेजे जाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH