Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ में फूटा कोरोना बम, 9 साल की बच्ची समेत 31 लोग पाए कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉकडाउन और हॉटस्पॉट जोन बनाने के बाद भी राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बुधवार को लखनऊ में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इनमें एक नौ साल की बच्ची भी है। सभी लोग सदर के रहने वाले हैं। ये सभी जमात के संपर्क में आने से संक्रमित हुये थे। बता दें कि यूपी सरकार ने सदर इलाके को हॉट स्पॉट भी घोषित किया हुआ है।

लखनऊ में अबतक एक दिन में आई यह सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। इस तरह प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 75 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार निकल गया है।

दरअसल बुधवार को केजीएमयू ने 806 सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी की। इनमें से 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें लखनऊ के 31, आगरा के 13 और सीतापुर से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH