Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट सदर में प्रशासन की सख्ती, 7 हजार लोग किए गए होम क्वारनटीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लखनऊ का सदर इलाका देश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इस इलाके में अब तक कोरोना के 60 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। अब तक देश के किसी भी एक इलाके से इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं। वहीँ हॉटस्पॉट एरिया में इतने अधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ के सदर बाजार इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है। इतने केस आने के बावजूद इलाके के लोग लापरवाही दिखा रहे हैं जिसके बाद यहां 7 हजार लोगों को होम क्वारनटीन कर लिया गया है।

ज्वाइंट सीपी नवीन अरोरा ने बताया कि लखनऊ का सदर बाजार इलाका उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित इलाका बन चुका है। सदर बाजार इलाके में सीलिंग के बावजूद संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं। वहीं इलाके के लोग तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद लाकडॉउन और सीलिंग के आदेश को नहीं मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इलाके के करीब सात हजार लोगों को होम क्वारनटीन किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH