Regional

डॉक्टरों पर हुए हमले पर भड़के डीजीपी, कहा- सबको जेल में सड़ा देंगे

पटना। जहां एक तरफ डॉक्टर अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस मरीजो के इलाज में जी जान से जुटे हुए हैं वहीँ उनके साथ देश में कई जगहों से हिंसा की ख़बरें भी आ रही हैं। बुधवार को औरंगाबाद जिले के अकौनी और पूर्वी चंपारण के जागापाकड़ गांव में ग्रामीणों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला बोल दिया था।।इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए थे।

वहीँ अब इस घटना को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का गुस्सा भड़क गया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऐसे लोगों को हम छोड़ेंगे नहीं, हम उनको जेल में सड़ा देंगे। डीजीपी ने गुरुवार को यहां कहा कि अपनी जान हथेली पर रखकर ये लोग लड़ रहे हैं और उनपर हमले किए जा रहे हैं।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, ‘सिपाही से लेकर उपर तक के पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से आपके लिए लड़ रहे हैं। अपनी जान को हथेली पर रखकर के रात-दिन बाहर खड़े हैं धूप में सुबह से शाम तक। वे आपको समझाने जा रहे हैं तो आप उनपर हमला कर रहे है, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ मुकदमे होंगे, हम उनको जेल में सड़ा देंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH