Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

हारेगा कोरोना : सीएम योगी ने प्रदेश में इस विशेष थैरेपी को बढ़ावा देने की बात कही

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के सफल इलाज के लिए प्रयोग होने वाली प्लाज्मा थैरेपी को प्रदेश में बढ़ावा देने की बात कही है।
ये जानकारी देते हुए प्रदेश के ACS, गृह व सूचना, अवनीश अवस्थी ने बताया है कि कोविड-19 के उपचार में प्लाज्मा थैरेपी के सकारात्मक परिणामों के समाचार मीडिया में आए हैं। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि इस उपचार विधि का अध्ययन करते हुए प्रदेश में भी प्लाज्मा थैरेपी को आगे बढ़ाया जाए।
Image
प्रदेश में 15 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं, कल 3,039 सैम्पल टेस्टिंग हेतु भेजे गए, जिसमें से 2,800 सैम्पल टेस्ट किए गए। अब तक 34,285 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें से 32,991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आपको बता दें कि यूपी में तेज़ी से फैलते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग कराने की बात कही है।  
=>
=>
loading...