NationalTop News

देश का एक और राज्य हुआ कोरोना से मुक्त, सीएम ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। देश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कुल कोरोना के 23 हजार से  ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी 718 हो गई है।

इस बीच कोरोना को लेकर एक राहत की खबर भी आई है। भारत का एक और राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। इस राज्य का नाम त्रिपुरा है। त्रिपुरा में मौजूदा समय में एक भी कोरोना के केस नहीं हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने दी है।

गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री विप्लब ने बताया कि उनका राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। देब ने  ट्वविटर पर लिखा,  देब ने लिखा, ‘अपडेट त्रिपुरा में कोरोना का दूसरे मरीज की कई टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही हमारा राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH