City NewsRegional

कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्ली चिड़ियाघर में बाघिन की मौत, कोरोना जांच हुई तो निकला ये

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर ख़बरें उड़ीं थीं कि दिल्ली के चिड़ियाघर में एक सफ़ेद बाघिन की मौत कोरोना वायरस से हो गई है। हालांकि इस बात की सच्चाई अब सामने आ गई है।

बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान(आईवीआरआई) से आई जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि बाघिन की मौत कोरोना से नहीं हुई है। पर्यावरण मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को आईवीआरआई से बाघिन की कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके बाद सभी आशंकाएं खत्म हो गईं हैं।

बता दें कि कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद बाघिन कल्पना के मरने के बाद प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई थी। शुरुआती जांच में बताया जा गया कि कल्पना की रविवार को तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद बुधवार की रात दम तोड़ दिया। वहीं, चिड़ियाघर प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साध कुछ भी बताने से बच रहा था लेकिन अब स्थिति पूरी तरह साफ़ हो गई है कि बाघिन को कोरोना नहीं था।

कल्पना बाघिन का जन्म वर्ष 2008 में ओडिसा के नंदन कानन चिड़ियाघर में हुआ था। वर्ष 2008 में ही सफेद बाघ विजय और कल्पना को दिल्ली के चिड़ियाघर लाया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH