BusinessNationalTop News

आज शाम चार बजे से मिलेंगे रेल टिकट, यात्रियों को ये पांच नियम करने होंगे फॉलो

नई दिल्ली। कोरोना के चलते बंद हुई ट्रेनें एक बार दिर पटरियों और दौड़ती नजर आएंगी। भारतीय रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से कुछ चुनिंदा यात्री ट्रेनों के संचालन की हरी झंडी दे दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे 12 मई से शुरू होने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 30 ट्रेनों के परिचालन को व्‍यवस्थित कर रहा है। हालांकि यहाँ आपको ये बता दें कि ट्रेन के टिकट काउंटर से नहीं मिलेंगे। आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन ही टिकट मिलेगा। सोमवार (11 मई) शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।

पहले चरण में डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, पटना, बिलासपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।

यात्रा के दौरान ये नियम करने होंगे फॉलो

ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा। यानी की मास्क पहनना होगा।

प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा।

बिना लक्षण वाले लोगों को ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।

सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH