NationalTop News

अम्फान: ममता को आई पीएम मोदी की याद, कहा- एक बार आकर यहां के हालात देखें

कोलकाता। सुपर साइक्लोन अम्फान ने पश्चिम बंगाल में ऐसी तबाही मचाई है जिसने सीएम ममता बनर्जी को भी हिलाकर रख दिया है। इस तूफ़ान से पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है जबकि अरबों की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। तूफान के बाद पश्चिम बंगाल में तबाही के निशान साफ़ देखे जा सकते हैं। हज़ारों पेड़ उखड गए। कच्चे मकानों के साथ-साथ कोलकाता समेत कई इलाकों में कई पुरानी पक्की इमारतें भी धराशायी हो गईं। राज्य में 5500 घर तबाह हो गए, हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी तबाही हुई है। पूरा एयरपोर्ट पानी से भर गया है। शेड गिरने से कई विमान भी क्षतिग्रस्त हो गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी पानी निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसी तबाही नहीं देखी। ममता ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगी कि वे खुद बंगाल आएं और यहां के हालात देखें।” ममता की अपील के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइक्लोन प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे आज कोलकाता पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH