City NewsRegional

बेटी को घर लाने के लिए शराब कारोबारी ने बुक कर लिया पूरा विमान, खर्च किए इतने रु

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में लाखों की संख्या में मजदूर जहां थे वहीँ फंस गए। ऐसे में उनके सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में मजदूर पैदल ही अपने घर को निकल पड़े। बाद में सरकार ने श्रमिक ट्रेनें चलाईं पर वो कई-कई घंटे लेट चल रही हैं. मजदूर गर्मी में ट्रेनों के अंदर भूखे-प्यासे बैठे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास अथाह पैसा है जो एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं।

ऐसे ही मध्य प्रदेश के शराब के एक बड़े कारोबारी ने चार लोगों को भोपाल से दिल्ली लाने के लिए बुधवार को एयरबस A320 हायर किया जिसमें 180 सीटें होती हैं। चार यात्रियों में शराब कारोबारी की बेटी, उसके दो बच्चे और बच्चों की नैनी शामिल थे।

विमान को दिल्ली से हायर किया गया था। विमान ने सुबह 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और करीब 10.30 बजे भोपाल पहुंचा. फिर भोपाल से चार यात्रियों के साथ करीब 11.30 बजे विमान ने दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरी। जगदीश अरोड़ा को इसके लिए करीब 25-30 लाख रु खर्च करने पड़े होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH