Regional

3 इडियट्स के असली हीरो की अपील, चीन के सामान का करें बहिष्कार

नई दिल्ली। चीन की भारत के खिलाफ साजिशों की लंबी फेहरिस्त है। ऐसे में अगर चीन को सबक सिखाना है तो उसके बने उत्पादों का बहिष्कार करना होगा। अब 3 इडियट्स के किरदार फुनशुक वांगड़ू से देश में अपनी पहचान रखने वाले शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने लोगों से चीनी समान का बहिष्कार करने की अपील की है।

वांगचुक ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कहते हैं कि इस बार चीन को जवाब देने के लिए भारत की बुलेट पॉवर से ज्यादा वॉलेट पॉवर काम आएगी। वांगचुक का मानना है कि चीन को हराने के लिए बुलेट की ताकत तो सेना दिखाएगी ही, देशवासियों को वॉलेट की ताकत दिखानी चाहिए।

वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि हमें चीनी सामान खरीदने बंद कर देने चाहिए, जिनकी मदद से चीन को भारी रकम मिलती है और उससे चीन हथियारों में निवेश करता है। वांगचुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और ट्विटर पर #BoycottMadeinChina ट्रेंड भी कर रहा है. उन्होंने लोगों से एक हफ्ते में चीनी सॉफ्टवेयर और एप को छोड़ देने को लेकर अपील भी की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH