City NewsRegionalTop News

लॉकडाउन में बॉडी बनाने जिम पहुंचे युवक, जिम मालिक समेत 17 गिरफ्तार

नई दिल्ली। कोरोना को देखते हुए अभी पूरे देश में लॉक डाउन हैं। हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर कई तरह की छूट मिल गई है लेकिन जिम खोलने पर अभी भी पाबंदी है। ऐसे में गुरुग्राम में जिम खोलकर एक्सरसाइज कर रहे 17 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में जिम का मालिक भी है।

पुलिस टीम ने दयानंद कॉलोनी में एसबीआई बैंक के ऊपर खुले जिम पर छापा मारा तो वहां बगैर मास्क लगाए व शारीरिक दूरी का पालन न करते हुए 16 युवक एक्सरसाइज कर रहे थे। जिम संचालक धीर कटारिया ने बताया कि लॉकडाउन के चलते काफी समय से जिम बंद था, जिससे आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी। इसी वजह से उसने जिम खोल रखा था।

गिरफ्तार लोगों में गुड़गांव गांव निवासी धीर कटारिया, दीपक कटारिया, बसई रोड निवासी अंशुल, विपिन, यश शर्मा, झज्जर के गांव मातन निवासी शमशेर दलाल, लक्ष्मण विहार निवासी अनूप कुमार, दयानंद कॉलोनी निवासी हेमंत शर्मा, सेक्टर-7 निवासी दीपक, आवास सोसायटी निवासी बिरेंद्र, अशोक विहार निवासी एविन, नितिन सेठी, न्यू कॉलोनी निवासी अपूरक कालरा, अर्जुन नगर निवासी विकास, खांडसा निवासी संदीप, सूरज, सूर्या विहार निवासी हीरा के तौर पर हुई। हालांकि पुलिस ने बाद में हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH