NationalTop News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर प्रोफ़ाइल से हटाया भाजपा, अटकलें तेज़

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने18 सालों तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद होली के दिन भाजपा का दामन थामा था लेकिन अब लगता है उनका भाजपा से भी मोहभंग हो गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘भाजपा’ हटा दिया है। इसके स्थान पर उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या भाजपा से उनका मोहभंग हो गया है।

कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में भाजपा जोड़ा ही नहीं था। हालांकि इसपर भाजपा या सिंधिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे पहले सिंधिया का ट्विटर प्रोफ़ाइल उस समय चर्चा में आया था जब उन्होंने कांग्रेस का अलविदा कहा था। उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल से कांग्रेस शब्द हटा लिया था। बता दें कि सिंधिया के साथ जिन 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी, उनमें छह कमलनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH